You are currently viewing 1000+ Best Good Morning Shayari Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी 2025

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है ☀️, और अगर उस सुबह की शुरुआत खूबसूरत शब्दों से हो — तो दिन और भी खास बन जाता है। हम आपके लिए लाए हैं 1000+ बेहतरीन Good Morning Shayari in Hindi, जो न सिर्फ आपके अपनों को मुस्कान देगी 😊 बल्कि रिश्तों में मिठास भी बढ़ाएगी।

यहां आपको मिलेंगी:

  • 💐 Good Morning Shayari for Friends

  • ❤️ Romantic Good Morning Shayari

  • 🌸 Motivational Subah ki Shayari

  • 🌼 Good Morning Shayari for Love

  • 🌅 सुबह की खूबसूरत शायरी 2 लाइन में

चाहे आप WhatsApp स्टेटस लगाना चाहते हों, Facebook पर शेयर करना हो या किसी खास को प्यारा सा संदेश भेजना हो — ये गुड मॉर्निंग शायरी हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

Good Morning Shayari Hindi

“सुबह की किरण तेरे चेहरे पे मुस्कान लाए,
हर दिन तेरा खुशियों की सौगात लाए।
”*

🌞 “हर सुबह तेरे चेहरे की रौशनी से हो,
तेरा दिन भी तेरी मुस्कान जितना रोशन हो।”

सूरज की पहली किरण संग,
जागी नई उम्मीद की तरंग।
मुस्कान से सजा हो आपका दिन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल।
आपका दिन मंगलमय हो!

सूरज की पहली किरण संग,
जागी नई उम्मीद की तरंग।
मुस्कान से सजा हो आपका दिन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल।
आपका दिन मंगलमय हो!

सूरज की पहली किरण संग,
जागी नई उम्मीद की तरंग।
मुस्कान से सजा हो आपका दिन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल।
आपका दिन मंगलमय हो!

Good Morning Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है—

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
शुभ प्रभात—
सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादोंमें कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात—
क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
Good Morning—
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ

शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा—
उठे और सूरज को प्रणाम करे
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार—
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
शुभ प्रभात—

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है—

जैसे सूरज का काम होता हैं
दिन भर रौशनी देना
तारो का काम होता हैं
पूरी रात चमकते रहना
उसी तरह मेरा भी एक काम होता हैं
रात हो या दिन बस आपको याद करना

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना

Miss you good morning love shayari

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है
रिश्तों का कोई तोल नही होता है
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है
सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा—
आपकी सुबह इतनी खुबसूरत हो जाए
की दुखो के बाते पुरानी हो जाए
ढेर सारी खुशिया आज का दिन दे आपको
की ज़िन्दगी आपकी दीवानी हो जाए
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो
दुखो की सारी बातें पुरानी हो
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो—
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात
आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत

Good morning romantic shayari

कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो—
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना

इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना—

अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई
दिल पर हाथ रखा तो फिर आपकी याद आई
Good Morning—
सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे—
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये
आपको कभी कोई रुला ना पाये
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये

WhatsApp good morning shayari

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ—
अंधरी रात को खत्म करके कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त
चमकता सूरज एक और दिन लाया हैं
सोचा था चाँद तारो से सुन्दर
कुछ होगा नहीं इस जहा में
पर आपको देखा
और हम साबित गलत हो गए
Good Morning
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है—
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
Good Morning

Facebook good morning shayari

चाँद ने बंद की Lighting
सूरज ने शुरुआत की Shining
मुर्गे ने दी है एक Warning
कि अब हो गयी है Morning—
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे

सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं—

सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो—
चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शकल नज़ार आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

Khubsurat good morning shayari

फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा
दुआ है एक दोस्त की ये कि
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा
ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है
हमे तो तेरी याद आने लगती है
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है—
फिर आएगी वो प्यारी सी चमकती रात
सुबह उठते ही आ गयी हमे आपकी याद
अब तो हो जाये आपसे एक मुलाकात
बहुत याद आती हैं आपकी सुबह हो या रात
ऐ सुबह तू जब भी आती है
कितने चेहरे खिलाती है
कितने आँगन महकाती है
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है—
खिलखिलाती ज़िन्दगी
और खुशियों से भरा जीवन
यही ज़िन्दगी का असली धन हैं

Good morning images hindi shayari

हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी—
पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं—

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना—
मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा
अँधेरे के बाद फिर रौशनी हो गयी
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो—
हर रात आपसे बात होती हैं
सुबह फिर आपकी याद होती हैं
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं
Good morning—
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning

Good morning love shayari in hindi

अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया—
हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो—
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं

Good morning shayari for gf

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो—
उग गया हैं सूरज
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात
कल का दिन किसने देखा है
तो आज का दिन भी खोए क्यों
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं
उन घड़ियों में रोए क्यों
सुप्रभात—
जीवन जितना सादा रहेगा
तनाव उतना ही आधा रहेगा
योग करें या ना करें पर
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें
सुप्रभात
ये कितनी खूबसूरत सुबह है
इसे यादों से सजाने का जी चाहता है
इस सुबह की खूबसूरती के साथ
नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है
और उन नए नय दोस्तों के साथ
खुशियां मनाने का जी चाहता है

Good morning ki shayari | Gm shayari

लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी
गम का कहीं काम ना हो
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ
जिनके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुबह सुबह बस एक बार
आपकी सूरत देख लू
ऐसा लगता हैं जैसे
आज हमने बिना रात हुए
चाँद देख लिया
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए सुप्रभात
आपका दिन खुशियों से भरा हो—
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें

📣 दोस्तों, आपको ये शायरी कैसी लगी?

अगर आपको हमारी Good Morning Shayari Hindi पसंद आई हो, तो नीचे comment करके ज़रूर बताएं 💬।
इस पोस्ट को अपने यार-दोस्तों, Facebook, Instagram, और WhatsApp पर शेयर करना ना भूलें — ताकि हर सुबह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान खिल सके 😊।

🔔 और रोज़ नई शायरी पढ़ने के लिए विज़िट करें 👉 guestpost.co.in

Also Read Us:

“Good Morning! 🌸 दिन की शुरुआत मुस्कान से करो, और प्यार बाँटो!” 💖

Leave a Reply