🔱 Khatu Shyam Quotes in Hindi – जय श्री श्याम 🙏 आज का दिन खाटू श्याम बाबा के नाम 🕉
नमस्कार दोस्तों! 😊 स्वागत है आप सभी का हमारे नए ब्लॉग guestpost.co.in पर। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद दिव्य और मन को शांति देने वाले Khatu Shyam Quotes in Hindi 🙌।
खाटू श्याम बाबा का नाम आज हर भक्त की जुबान पर है। 🌸 हर सुबह किसी न किसी की स्टोरी या स्टेटस में आपको श्याम बाबा की झलक जरूर देखने को मिलती होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दरबार की महिमा ही कुछ ऐसी है कि करोड़ों भक्त खींचे चले आते हैं। 🛕✨
अगर आप भी अपनी सुबह को शुभ बनाना चाहते हैं या किसी प्रियजन को श्याम बाबा की कृपा का संदेश देना चाहते हैं, तो इन खाटू श्याम कोट्स को ज़रूर पढ़ें और शेयर करें। इन्हें आप Facebook, Instagram, WhatsApp पर लगाकर अपने दिन की शुरुआत भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से कर सकते हैं। ❤️
Also Read Us: 100+ True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्ण के पवित्र प्रेम पर बेस्ट कोट्स
Jai Shree Shyam Quotes in Hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है ।
सजा दे या करदे क्षमा,
सांवरे तू ही हमारी सरकार है।।
जय श्री श्याम
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
जय श्री श्याम
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
जय श्री श्याम
खाटू नगरी में वास तेरा
वास तेरा भक्तों के दिल में
तू संग रहे मेरे उस पल भी
जब साथ न दे कोई मुश्किल में
जय श्री श्याम
ऊँचे ऊँचे पर्वतों से निकल कर
नदिया सागर में खोने चली
मैं भी अपने श्याम धाम को
साँवरिया की होने चली
जय श्री श्याम
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
जय श्री श्याम
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
जय श्री श्याम
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।
जय श्री श्याम
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
जय श्री श्याम
सांवरे… जब से देखा नजारा आपका
दुनिया के नजारे भूल गये।
जब से पकड़ी चौखट आपकी
हम सारी चौखट भूल गये।।
जय श्री श्याम
मेरे श्याम.. मुझे मंजूर है ये सौदा,
आप यूं ही याद आते रहो।
आंसुओं के सहारे ही सही,
मेरे नैनों में समाते रहो।।
जय श्री श्याम
Shree Shyam Baba Quotes in Hindi
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
जय श्री श्याम
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
जय श्री श्याम
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
जय श्री श्याम
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
जय श्री श्याम
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
जय श्री श्याम * राधे – राधे
Shree Shyam Motivational Quotes in Hindi
नाम ले लो श्याम का, काम हमेशा आयेगा।
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
जय श्री श्याम
श्याम का दिया हमें सब कबूल है।
मेरे श्याम के रहते हुये चिंता करना फिजूल है
आयेगी मुसीबत भी तो मेरा श्याम उसे टालेगा
हम श्याम के ही भक्त है हमें श्याम ही संभालेगा।।
जय श्री श्याम
होके समर्पित भाव से जो
मेरे श्याम को पूजता है
मेरा साँवरा सलौना श्याम
खुद ऐसे भक्तों को ढूँढता है।
जय श्री श्याम
सूरत ऐसी सब गुलामी करें
कदम ऐसे की फरिश्ते चूमा करें
और जिसने एक नजर देखा तुझे
वो होके दीवाना खाटू की गलियों में घूमा करें
जय श्री श्याम
किस्मत में जिसके श्याम हो उसे जिन्दगी से क्या चाहिए
धड़कन में जिसके श्याम हो उसे दुनिया से क्या चाहिए
हम तो जीते है श्याम के गुणगान के लिये
वरना इन सांसो से हमे क्या चाहिए।
जय श्री श्याम
Khatu Shyam Shayari Copy Paste
जो तेरे नाम पर ही श्याम, जीते है मरते हैं,
उनके दिन सुख चैन से ही, सदा गुजरते हैं
तुमसे ही लगन लगाते हैं, रात-दिन तेरे खाते हैं।।
जय श्री श्याम
बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई है
उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई है
श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे
तेरी जरूरत है फुर्सत है तो आ जाओ।।
जय श्री श्याम
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
जय श्री श्याम
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
जय श्री श्याम
जीवन को संगीत बना देते हैं खाटू श्याम के भजन।
श्रद्धा और सच्चा प्रेम, खाटू श्याम के साथ।
सुनो खाटू श्याम की कथा, जीवन सफल बन जाएगा।
खाटू श्याम के आगे हार नहीं।
खाटू श्याम की कृपा से सब कुछ संभव है।
Shri khatu Shyam Quotes in Hindi
खाटू श्याम का ध्यान करते रहो, जीवन संवारता रहेगा।
प्रेम का आधार, खाटू श्याम के प्यार।
खाटू श्याम के भजन सुनकर मन अनुग्रह पाता है।
खाटू श्याम कहते हैं, “भगवान का नाम लेने से बड़ा कोई उपदेश नहीं।”
जो भगवान की भक्ति में लगा है, उसे कभी अकेला नहीं छोड़ता।
प्रेम और विश्वास के साथ, आप हर कठिनाई को पार कर सकते हैं।
जीवन में आनंद का सबसे बड़ा स्रोत भगवान की भक्ति है।
खाटू श्याम के नाम का जाप करने से आत्मा को शांति मिलती है।
भगवान का प्रेम सबको एकजुट करता है, न कि भेदभाव।
हर सुबह भगवान के नाम का ध्यान करना जीवन को उजाला देता है।
संगठन के साथ भगवान के नाम का जाप करना, शक्ति का स्रोत बनता है।
जितना भगवान में विश्वास, उतना ही आपका साथ उनकी कृपा है।
खाटू श्याम कहते हैं, “भगवान की भक्ति में जीवन का असली महत्व है।”
भगवान के नाम का जाप करने से दुखों का अंत होता है।
जो भगवान की आराधना में लगा है, उसे कभी अज्ञानता का सामना नहीं करना पड़ता।
भगवान की शरण में जाने से जीवन की हर परेशानी हल होती है।
भगवान के नाम का जाप करना मन को शांति देता है।
उनके नाम का जाप करने से मन की शुद्धि होती है और आत्मा का आनंद बढ़ता है।
श्याम बाबा के भक्ति में लीन होने से जीवन का मकसद प्राप्त होता है।
उनके ध्यान से मन में शांति और सुख का आभास होता है।
जिनके दिल में श्याम बाबा का वास होता है, उन्हें कभी भी कुछ कमी महसूस नहीं होती।
“जो अपने कर्मों में विश्वास रखता है, उसे कभी हार नहीं मिलती।”
“कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो।”
“अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहो।”
“भगवान की माया में रंगा हुआ हर कदम सुंदर होता है।”
“जीवन को रंगीन बनाने के लिए हर क्षण का आनंद लो।”
“हर सुबह एक नया आरंभ है, इसे धन्यवाद से स्वीकार करो।”
“संघर्ष में भी समृद्धि का आनंद लो, क्योंकि वह आपको मजबूत बनाता है।”
“उत्सव मनाओ, जीवन के हर अवसर को खुशियों से भरो।”
“अपने लक्ष्य की दिशा में पूरी दृढ़ता और संकल्प रखो।”
“भगवान के आशीर्वाद से कोई भी संघर्ष पार किया जा सकता है।”
खाटू श्याम स्टेटस हिंदी 2 Line
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, Hindu bio for instagram तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी।
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
रोती हुईं आँखो को तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर
तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए।
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है।।
नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!
हे मेरे बाबा, रूठना मत कभी हमसे,मना नहीं पायेंगे ।
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में, कि शायद’हम अदा नहीं कर पायेंगे ।।
🙏 दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए Khatu Shyam Quotes in Hindi बेहद पसंद आए होंगे। 😊
Recent Post: Top 120+ Husband Wife shayari in hindi 👩🏻❤️👨🏻 पति पत्नी शायरी
अगर आप श्याम बाबा के साथ-साथ अन्य भगवानों जैसे 🙏 Shree Krishna Quotes in Hindi, Ram Bhajan, या अन्य धार्मिक सुविचार भी पढ़ना चाहते हैं, तो ज़रूर विज़िट करें हमारी वेबसाइट 👉 guestpost.co.in पर।
✨ मैं दिल से यही प्रार्थना करता हूँ कि खाटू श्याम जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे और आपका जीवन सुख, शांति और प्रेम से भर जाए। 🌸
यदि आप Khatu Shyam Quotes और अन्य भक्ति से जुड़ी सामग्री समय-समय पर पाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट का Notification Bell 🔔 ज़रूर दबाएं, ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले मिल सकें।
और हाँ दोस्तों! अगर आप Facebook VIP Bio पसंद करते हैं, तो हमारी वेबसाइट के Bio Section में आपको बेशुमार शानदार विकल्प मिलेंगे। 🎯
हमारी वेबसाइट रोजाना आपके लिए कुछ नया और दिल से जुड़ा कंटेंट लाती रहती है, इसलिए guestpost.co.in को याद रखें और इसे सब्सक्राइब करना न भूलें। ❤️