नमस्कार दोस्तों! | Guestpost.co.in
स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में। अगर आप Heart Touching Love Quotes in Hindi की तलाश में हैं, तो यकीन मानिए – आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले लव कोट्स हिंदी में।
इन कोट्स को आप अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी, बेस्ट फ्रेंड या किसी खास शख्स के साथ शेयर करके अपने दिल के जज़्बात आसानी से बयां कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं प्यार भरे अल्फ़ाज़ों का ये सफर।
हम जानते हैं बहुत से लोगों को कि वाह प्यार भरी बातें नहीं कर पाते तो वाह क्या कर सकते हैं Heart Touching Love Quotes अपने दोस्त को भेज कर अपना प्यार जता सकते हैं
Also Read:
- 1000+ Best Mahakal Shayari in hindi 2025 🔱 महादेव शायरी हिंदी में
- 100+ Best Brother Shayari in Hindi | भाई के लिए शायरी 2025
- 100+ Life Shayari in Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में
- 150+ Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी में
- 100+ True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्ण के पवित्र प्रेम पर बेस्ट कोट्स
- Best [2000+] Facebook VIP Bio in Hindi (2025) – Cool, Attitude & Stylish
- 1000+ Best Good Morning Shayari Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी 2025
- 50+ Tane Marne Wale Status in Hindi | ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी
- 🏏 55+ Best Cricket Shayari in Hindi
- 【1000+】Facebook Comments For Girls Pic 🤍👧🎀 {2025}
- 250+ Best Instagram Username Ideas 2025 – Trendy, Unique & Stylish
Heart Touching love quotes in Hindi for Girlfriend
तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है
वह खुशी आज तक किसी से
मुझे नसीब नहीं हुई..!!
तुझे छुना तो दूर की बात है
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे..!!
खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं
लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती है
तो इंसान दिल जीत लेता है..!!
कहते है कि,
दिल से निकली हुयी बद्दुआ |
कभी खली नही जाती है ,
वक़्त पड़ने पर उस्ससे दुगुना ले लेती है ||
सफलता की कुंजी,
उन्हीं को रास आती है..
जो परिश्रम का पहाड़ा,
पढ़ना जानते हैं…
इस दिल का क्या होगा तेरे बैगर ,
जरा सोच ले।
दुनिया को जलाने वाला ही था ,
बस तेरी यादो ने रोक लिया।
ना जाने क्या कमी है मुझमे !!
ना जाने क्या खूबी है उसमे !!
वो मुझे याद नहीं करती !!
मैं उसको भूल नहीं पाता !!
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर
दिल का हाल बताना नहीं आत
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़
मगर बात करने का बहाना नहीं आता
Love Quotes in Hindi 2 Line
आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों मेंबीमार होना है
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ।
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती।
पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है..!!
हम तुम्हे चाहते है खुदा से भी ज्यादा
छोड़कर मत जाना कभी ये करो वादा..!!
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ !!
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही !!
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।
दोबारा नहीं मिलेंगे,
जरा सोच समझकर खोना
Heart touching love quotes in Hindi text
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
तड़पना क्या होता है,
ये उस इंसान से पूछो..
जिसके पास नंबर भी है,
पर वो बात नही कर सकता।
कोई शिकायत नही है,
जिंदगी तुमसे
तू गुमनाम कर या परेशान कर ,
हम भी हारने वाले कहाँ,
मैं अपना काम करू तू अपना काम कर।
मुश्किल हालातो में ही
कामयाबी का फूल खिलता है।
जैसे तपते कोयले में ही
कीमती हीरा मिलता है।
कुछ रिश्ते टूटने के बाद वैसे ही नहीं रह पाते,
क्योंकि उनमें हमारा दिल भी शामिल होता है।
जीवन की इस यात्रा में आपका साथ पाकर मुझे लगता है,
कि मैंने इस दुनिया का सबसे बड़ा खज़ाना पा लिया है।
हर सुबह मेरी आँखें आपको ही देखना चाहती हैं,
क्योंकि आप ही मेरे दिन की शुरुआत और अंत हैं।
आप मेरी हर सांस में बसते हैं, मेरे हर खून के कतरे में समाए हुए हैं।
मैं जिंदा हूं इसलिए क्योंकि आप मेरे साथ हैं।
यह प्रेम ही है जिसने हमें जोड़ा हुआ है
वरना हालातों ने बहुत कोशिशें की
तुमसे दूर करने की..!!
जब मैं रोऊँ तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना हो तो बस
सीने से लगा देना..!!
बहुत कुछ मिला जिंदगी में मगर
आपके मिलने से ऐसा लगता है
मुझे अब किसी की जरूरत नहीं..!!
Heart touching love quotes in Hindi for husband
जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !
ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !
सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !
आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !
Conclusion
दोस्तों, उम्मीद है कि आपको हमारा यह Heart Touching Love Quotes in Hindi का कलेक्शन जरूर पसंद आया होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आप इन खूबसूरत और इमोशनल कोट्स में से कोई न कोई कोट जरूर अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, पत्नी या किसी खास इंसान को भेजकर अपने दिल की बात जरूर शेयर करेंगे। 💌❤️
अगर आपको ऐसे ही प्यार भरे और दिल को छू लेने वाले कोट्स पसंद हैं, तो हमारी वेबसाइट Guestpost.co.in पर रेगुलर विज़िट करते रहिए। 📲 हमारे नोटिफिकेशन को Allow करना न भूलें ताकि आपको हर नए Love Quotes in Hindi का अपडेट सबसे पहले मिल सके।
और हां, अगर आप Facebook VIP Bio भी सर्च कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट के Bio Section में आपको शानदार Facebook Bio का कलेक्शन भी मिलेगा, जिसे आप अपने प्रोफाइल पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
👇 नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए कि आपने कौन सा कोट सबसे पहले अपने किसी खास को भेजा—ताकि बाकी लोग भी आपकी पसंद से Inspire हो सकें।
धन्यवाद! ❤️🙏
Pingback: 💑55+ Happy Marriage Anniversary Quotes in Hindi – प्यार भरे शादी की सालगिरह संदेश 💖 - Guest Post